बच्चों को पेड़ लगाने व देखभाल का संकल्प दिलाया

पलवल, 17 अगस्त। पर्यावरण को लेकर शनिवार को सेंट सीआर स्कूल के ब‘चों शनिवार को शहर में वृक्षारौपण को लेकर रैली निकाली। रैली का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सतवीर पटेल ने झंड़ी दिखाकर किया। रैली में स्कूल के एक हजार से अधिक ब‘चों ने हिस्सा लिया। रैली के समापन के अवसर पर चेयरमैन सतवीर पटेल ने ब‘चों को 800 पौधे वितरित किए और ब‘चों को एक संकल्प दिलाया कि हर ब‘चा एक पेड़ जरूर घर के आंगन व पार्क में लगाएगा और बड़ा होने तक उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाएगा। श्री पटेल ने कहा कि छह माह बाद वे ब‘चों के साथ जाकर आज लगाए हुए पेडों को देखेंगे और जिनके द्वारा लगाए गए पेड़ अ‘छे मिलेंगे उन ब‘चों को सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद उत्साह पूर्वक ब‘चे पेड़ों को सुरक्षित तरीके से अपने घर ले गए।