अखण्ड भारत की आजादी को दीप जलाकर दी सलामी…..
पलवल(,विक्रम वशिष्ठ) डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ ने अखण्ड भारत की आजादी को दीप जलाकर सलामी दी। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला और जिला उपायुक्त यशपाल यादव और विशिष्ट अतिथि जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल की चेयरपर्सन यशिका यादव, निगरानी कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंगला, भाजपा नेता अविनाश शर्मा, समाजसेवी श्रीचंद देशवाल, गिर्राज शर्मा, सहित सैकड़ो पलवलवासियों ने ताऊ देवी लाल पार्क में स्थित सौ फुट ऊँचे तिरंगे के साये में देश की आज़ादी के लिए बलिदान हुए असंख्य गुमनाम शहिदों को नमन करते हुए सैकडों जगमगाते दीपको की पंक्ति बना कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। दीपक मंगला ने उपस्थित जनसमुह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी और संस्था द्वारा एक अनोखे तरीके से देश के शहिदों को नमन करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व श्रद्धा पूर्वक शहीदों को याद करके व तिरंगा लहराकर मनाया जाता है। लोगों को इस पर्व को एक त्यौहार की तरह दीप जलाकर, मिठाइयां बाटकर, एक दूसरे को बधाई देनी चाहिए। उपायुक्त यशपाल यादव ने भी सभी को शुभकामनाएं दी तथा अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उन्होने ने भी पहली बार किसी जिले के आम नागरिको को इस धुमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाते हुए देखा जिसके लिए संस्था के प्रयास काबिले तारिफ हैं। हम सबको भी अपने घरो में राष्ट्रीय पर्वों पर विशेष रूप से एक दीपक शहीदों के नाम और एक दीपक अपने राष्ट्र की आजादी के नाम जरूर जलाना चाहिए। देखा जाए तो आज़ादी का जश्न केवल सरकारी कार्यक्रमों तक ही सिमटता जा रहा है। इसलिए हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए जागरूक होने की आवश्यकता हैं। कार्यक्रम के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि अगस्त 1947 से लेकर अब तक लोगों के रवैये में काफी परिवर्तन आया है। पहले अधिकतर लोग इसे बस एक दिन की छुट्टी समझते थे और घर में आराम करते थे। लेकिन आज देश का छोटा बच्चा भी आज़ादी और देशभक्ति के माएने समझने लगा है। फिर हम ये कैसे भूल सकते हैं कि इसी दिन के लिए न जाने कितने सेनानियों ने अपनी जान दी थी । बल्कि इस दिन हमें भारत के उन महान स्वतंत्रता आन्दोलन और क्रांतिकारियों को याद करना चाहिए जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया ।
इस अवसर रुद्रनारायण मित्तल, राजीव डागर, सतनाम सिंह, राजीव गुप्ता, हरि कृष्ण शर्मा आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ सैकड़ों पलवल वासियों ने भी अपना योगदान देकर शहिदों को नमन किया।