नौजवानों को राष्ट्र निर्माण के लिए दिल से सेवा करनी चाहिए-ए.सी चौधरी
फरीदाबाद 15 आगस्त। फरीदाबाद। फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) मार्किट नम्बर-5 के प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल,महासचिव मुकेश मल्होत्रा,सचिव राकेश मेहरा व कोषाध्यक्ष के.एल साहनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी,सदस्य तथा कई गणमान्य व्यक्ति जिनमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री ए.सी चौधरी,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन बगा,पार्षद सरदार जसवंत सिंह,राजेन्द्र आहूजा,महेन्द्र,सतनाम मंगल मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांलजि दी। इस अवसर पर संस्था द्वारा चलाए जा रहे कम्पयूटर सैंटर,ब्यूटी सैंटर,सिलाई सैंटर के ब‘चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए देशभक्ति गीत, नाटक व प्रादेशिक झाांकिया पेश की। ब‘चों द्वारा धारा &70 हटाए जाने को लेकर पेश लघु नाटिका पर सभी ने सीट से खड़े होकर खूब तालियां बजाई। इस मौके पर ए.सी चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के दिन हर व्यक्ति को यह प्रण करना चाहिए कि जिएं तो देश के लिए और मरे तो देश के लिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान ब‘चों व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले ब‘चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर भारत भूषण भसीन,राजेश गौसांई,संदीप गेरा,गुरचरण गांधी,ओमप्रकाश,अशोक कुमार,सुरेन्द्र सिंह,कमल,चमन सहगल,के.एल भाटिया व बिजेन्द्र यादव उपस्थित थे।