मीका सिंह मीका सिंह ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, तो लोगों ने कहा- ‘पाकिस्तान से लौट आए भाई’

नई दिल्ली: इसी महीने 8 तारीख को पाकिस्तान के कराची में आयोजित ‘मीका सिंह नाइट’ कार्यक्रम गाना गाकर विवादों में आए बालीवुड गायक मीका सिंह अब जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए नजर आए. इन दिनों मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो अटारी बॉर्डर का है और यहां मीका सिंह ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो को खुद मीका ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी. मगर ऐसा लगता है कि लोग उन्हें माफी देना नहीं चाहते है, इसलिए तो लोग इस वीडियो की वजह से मीका को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं.

इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूटर ने लिखा, ‘पाकिस्तान से लौट आए भाई’, तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब बोलना ही पड़ेगा’. ऐसे ही कई यूजर्स मीका का विरोध कर रहे हैं. बता दें, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेस, रिकॉर्डिंग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर ‘हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया है. नई दिल्ली में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद धारा 370 को निरस्त किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों में कूटनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में किसी समारोह पर मीका के परफॉर्मेंस करने के बाद इस कदम को उठाया गया.