धारा 370 के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के दिल में जगी बेहतर भविष्‍य की उम्‍मीद

नई दिल्‍ली: जम्‍मू और कश्‍मीर से धारा 370 खत्‍म होने के बाद लोगों के दिल में एक नई उम्‍मीद जगी हैं. इस बदलाव के बाद, उनको इस बात का भरोसा होने लगा है कि अब उनके गुरबत (गरीबी) के दिन खत्‍म होने वाले हैं. उनके बच्‍चों को न केवल अच्‍छी तालीम (शिक्षा)मिलने वाली है, बल्कि वे भी अब बेहतर रोजगार हासिल कर सकेंगे. कश्‍मीर के लोग अब केंद्र सरकार से यही उम्‍मीद कर रहे हैं कि जल्‍द से जल्‍द घाटी का विकास शुरू कर उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे.

जम्‍मू कश्‍मीर के 2700 गांव का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सरपंच फैयाज अहमद खान का कहना है कि जम्‍मू और कश्‍मीर में 370 धारा खत्‍म होने के बाद उन्‍हें बदलाव की नई उम्‍मीद नजर आ रही है. उन्‍होंने कहा कि धारा 370 को लेकर जो लोग सियासत कर रहे हैं, उनसे न ही उनका कोई लेना देना है और न ही घाटी का आम आदमी उनसे कोई वास्‍ता रखता है. फैयाज अहमद खान ने कहा कि हम आम आदमी हैं. हमें रोटी चाहिए, हमें रोजगार चाहिए. हमें उम्‍मीद है कि अब न केवल हमारे लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि हम एक बेहतर जिंदगी जी सकेंगे.