नेहरू महाविद्यालय ने स्वतंत्रता दिवस को मनाया नए रूप में

 

फरीदाबाद। महाविद्यालय फरीदाबाद, सेक्टर-16/A के प्रांगण में प्राचार्या, डॉ. प्रीता पंवार कौशिक जी के दिशा-निर्देशन एवं मार्ग-निर्देशन में 73वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया जिसका संयोजन शारीरिक शिक्ष प्रध्यपक डॉ  विमल गौतम  और प्रध्यापक दुर्गेश ने मिलकर ने किया और कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रध्यापक श्री भूपेंद्र कुमार जी ने बखूबी निभाई । कार्यक्रम की शुरूआत, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या  डॉ  प्रीता कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने  से हुई और समाप्ति  पर स्वतंत्र देश के  नागरिक  होने पर गर्व करते हुए , मोजूद सभी  विद्यार्थियों को टीशर्ट व लड्डू  बांटे गए।। आज के विशेष महत्व वाले राष्ट्रीय पर्व के दौरान एन. सी.सी. नेवल एवं आर्मी विंग के करीब 100 छात्र – छात्राएं , ए एन ओ डॉ विमल गौतम व  डॉ. वीना सी टी ओ  के साथ मौजूद रहै । इस  मौके पर  छात्र छात्राओं ने  विभिन्न  देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर राष्ट्र प्रेम की भावनाओं को  उद्धेलित कियाऔर पूरे महाविद्यालय परिवार ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृहद स्तर पर पौधे रोपित किए और  देश में जल संसाधन  संरक्षित करने की शपथ ली।

आज कार्यक्रम कीअध्यक्षा एवम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्राचार्या डॉ. प्रीता पंवार कौशिक जी ने अपने  संदेश में छात्रों को अपना काम ईमानदारी और लग्न से करने पर बल देते हुए कहा कि जिस राष्ट्र का युवा कर्मठ और ईमानदार है उस राष्ट्र की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता । इस मौके पर प्रचार्या जी ने अपने कर्मयोगी व कर्मठ कर्मचारियों की खूब सराहना की और कहा कि मेरा स्टाफ ही मेरी ताकत है । इस मौके पर डॉ. दुर्गेश ने कवि हरिओम पँवार जी की कविताओं से सबका मन मोह लिया । डॉ. डबराल जी ने सभी की उपस्थिति को सराहते हुए धन्यवाद किया की भारत राष्ट्र के इस राजपर्व  को नेहरू कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने बड़े ही संगठित ,प्रबंधित तरीके से गर्व के साथ मनाया।