श्रीमद़ भागवत कथा के विश्राम पर भण्डारे का आयोजन
फरीदाबाद 13 अगस्त । श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी लिंक रोड़ सेक्टर-28 में संगीतमय श्रीमद़ भागवत कथा के विश्राम पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर हवन में आहूति डाली। इस अवसर पर कथा व्यास पंडित महेन्द्र कुमार शुक्ला (व्याकरणाचार्य) जी महाराज ने कहा कि पूरे विश्व में शांति व खुशहाली हो और लोग श्री मद् भागवत से प्रेरणा लेकर हमेशा स‘चाई को अपनाएं और नेकी की राह पर चले और दीन दुखियों की सेवा करें। इस मौके पर पंडित रामजी शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति पूरे सप्ताह भागवत सुन लेता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते है। उन्होनें कहा कि उपकार के साथ अपने जीवन का लक्ष्य परम धर्म यानि की भागवत् में जीना चाहिए क्योकि भागवत ही भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप है जोकि स्वंय श्रीकृष्ण के स्वरूप से सभी को कलियुग में दर्शन कराके मोक्ष देने वाली है। कार्यक्रम के अंत में भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर इन्द्रा देवी,अनगंपाल बैंसला,कृष्ण कुमार मोहित चौधरी,श्वेता चौधरी,शीला देवी,गीता देवी,विजय कुमार सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।