IAS अफसर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहुंची महिला आयोग, लगाई गुहार
नई दिल्ली: गुजरात के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया के खिलाफ दिल्ली की युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगानी वाली महिला शुक्रवार को अपनी बच्ची के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंची. महिला ने अपनी बच्ची को पिता का हक दिलाने और अपने साथ हुई धोखाधड़ी पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
महिला की मांग है कि उसे और उसकी बच्ची को पुलिस प्रोटेक्शन दी जाए. इसके साथ ही उसकी बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाया जाए. राष्ट्रीय महिला आयोग ने पीड़िता की मांग पर गुजरात पुलिस से साथ मिलकर न्याय दिलाने की बात की है. जानकारी के मुताबिक, महिला आयोग सबसे पहले पीड़िता को पुलिस प्रोटेक्शन दिलाएगा. साथ ही गुजरात सरकार द्वारा बनाई गई कमिटी की रिपोर्ट की जांच करेगी.
ये है मामला
गांधीनगर पुलिस को गत 17 जुलाई को महिला की शिकायत मिली, जिसे दिल्ली पुलिस की सहायक पुलिस आयुक्त महिला सेल ने यहां स्थानांतरित की है. पीड़िता ने बताया है कि वर्ष 2017 में आईएएस दहिया मैक्सिको में थे, उसी दौरान वह सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए. दहिया ने तब खुद को तलाकशुदा बताया और तीन फरवरी, 2018 को तलाक के दस्तावेज दिखाकर महिला से दिल्ली के एक होटल में शादी की. बकौल पीड़िता दहिया के साथ विवाह के बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन दहिया को पुत्र की उम्मीद थी, इस कारण होने से वह नाराज हो गए. महिला का दावा है कि दहिया ने शादी के दिन ही उसके पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए ओर सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर उसका शोषण करते रहे.