मुंबई: अचानक एक तरफ झुक गई इमारत, बाल-बाल बची लोगों की जान

मुंबई: इस साल मॉनसून की शुरुआत से ही मुंबई में इमारतों के ढहने की लगातार खबरें आ रही हैं. ताजा घटनाक्रम में मुंबई के पास उल्हास नगर में महक अपार्टमेंट नाम की इमारत ढह गई है. यह हादसा सुबह 10 बजे के आसपास हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह इमारत उल्हासनगर कैम्प 3 में लिंक रोड पर स्थित है.

एक तरफ झुक गई इमारत
सुबह अचानक इमारत एक तरफ झुक गई और उसमें दरारें भी गई. बिल्डिंग के एक तरफ झुकते ही आनन-फानन में लोगों को घरों से बाहर निकाला गया और पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया.

वक्त रहते इमारत खाली होने कारण इस हादसे में किसी भी शख्स को चोट नहीं आई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर निकालकर राहत औऱ बचावकार्य शुरू कर दिया है.