नेहरू कॉलेज में शहीदों को नमन 

फरीदाबाद, 10 अगस्त। हरियाणा में हरियाणा सरकार ने भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ,देशभक्ति को प्रेरित करते हुए नवीन दिशा में हरियाणा के सभी महाविद्यालयों , विश्वविद्यालयों में 10.08.2019 को नवतरंग शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया जिस के तहत मुख्यमंत्री माननीय मनोहरलाल खट्टर जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी महाविद्यालयों के युवाओं को संबोधित करते हुए , भारत माता के शहीदों की कुर्बानी को आत्मीय श्रद्धांजलि दी और देश के लिए शहीद हुए वीरों का गौरव गान किया।इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राजकीय महाविद्यालय ,फरीदाबाद के छात्र छात्राओं ने प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक की उपस्थिति में कार्यक्रम देखा और इस का आनंद लिया और देशभक्ति के गीतों ,नृत्यों से छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति की गौरवमय इतिहास से परिचय प्राप्त किया।इस कार्यक्रम को लेकर नेहरू कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के अंदर जोश का संचार था और उन्होंने अपने स्टाफ सदस्यों और महाविद्यालय के युवाओं को इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन के लिए बैठने के अ‘छे प्रबंध के साथ खाने के लिए केले और ठंडे पानी का समुचित प्रबंध किया। प्राचार्या प्रीता कौशिक ने महाविद्यालय के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे उत्सव,कार्यक्रम देश के युवाओं में देश के प्रति समर्पण , त्याग व देशभक्ति के भावों को कूट कूट कर भरते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर देशभक्ति के भावों से ओत प्रोत हो कर छात्रों के साथ मौजूद थे।