पलवल। यातायात नियमो के बारे मे दी जानकारी।
पलवल(विक्रम वशिष्ठ)
उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार, प्रबन्धक थाना यातायात, पलवल ने बतलाया कि दिनांक 09.08.2019 को ए.एस.आई जमील व एस.पी.ओ यषपाल के द्वारा एस.पी.एस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पलवल व धर्म पब्लिक स्कूल, पलवल मे बच्चो को यातायात नियमो के बारे मे जानकारी दी गई। तथा आज दिनांक 10.08.19 को मैड हैल्थ केयर प्रोडक्ट प्राईवेट इंडिया लिमिटेड पृथला व स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल मे भी बच्चों/कर्मचारियो को यातायात नियमो के बारे मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी व्यक्तियो से सडको पर चलते समय व वाहनो को चलाते समय यातायात नियमो की पालना करने बारे शपथ दिलाई