पलवल। फर्जी आमर्ज लाईसैन्श मामले मे आरोपी गिरफतार      

पलवल(विक्रम वशिष्ठ/
  उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पलवल ने आज प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बतलाया कि श्रीमान उपायुक्त महोदय पलवल ने दिनांक 24.07.19 को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक पलवल को गलत तरीके से फर्जी शस्त्र लाईसैन्श जारी करने के बारे मे शिकायत दी थी। जिसमे दो लाईसैन्श फर्जी उनके कार्यालय से जारी होने के बारे मे जांच करने के निर्देश दियें थें। पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा इस मामले मे थाना कैम्प के प्रबन्धक को जांच करने के आदेश दियें। जिस पर थाना कैम्प पुलिस के द्वारा इस मामले मे मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की गई। दिनांक 09.08.2019 को थाना कैम्प पुलिस के ए.एस.आई नरेश कुमार व उनकी टीम ने आरोपी सुनिल पुत्र दुर्गा प्रशाद निवासी हथीन को पुरानी कोर्ट पलवल से इस मामले मे गिरफतार किया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने बतलाया कि वह डी.सी रेट पर बतौर कम्पयूटर आपरेटर, कार्यालय उपायुक्त महोदय पलवल की शस्त्र लाईसैन्श शाखा मे वर्ष 2014 से तैनात है। अब तक की पुछताछ मे आरोपी ने बतलाया है कि उसने माह दिसम्बर 2018 से मार्च 2019 तक 9 फर्जी लाईसेन्श बनायें है। आरोपी ने बतलाया कि वह उपायुक्त महोदय के कार्यालय से खुद स्टैम्प लगाकर खुद ही फर्जी हस्ताक्षर करके लाईसैन्श बनाता था। आरोपी के द्वारा जिन 9 लोगो के फर्जी लाईसैन्श बनाये गये है। उनसे भी पुछताछ की जावेंगी। आरोपी के साथ इस मामले मे और गहनता से पुछताछ के लिये तथा इस प्रकरण मे उसके साथ कौन कौन शामिल है। इस बारे मे पुछताछ के लिये आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया है। जिसे और भी खुलासा होने की संभावना है।