– जम्मू कश्मीर की बेटियों पर दिए विवादित बयान पर सफाई देने की बजाय माफी मांगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल – प्रदीप देशवाल
– अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी नहीं मांगी तो इनसो प्रदेशभर में भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ करेगी प्रदर्शन – प्रदीप देशवाल
– कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर बेटी देश की बेटी है, महिलाओं एवं बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलें बीजेपी नेता – प्रदीप देशवाल
चंडीगढ़, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कश्मीर की बेटियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (INSO) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री को अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है। साथ ही इनसो ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीएम ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो इनसो प्रदेशभर में भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
इनसो हरियाणा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान बीजेपी नेताओं की दूषित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एकता के सूत्र में पिरोने की बात करते हैं तो वही दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर की बेटियों पर अशोभनीय टिप्णी करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान देश को बांटने वाला बयान है।
प्रदीप देशवाल ने कहा कि बेटियों के प्रति अपनी सोच को बदलें बीजेपी नेता, जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर बेटी देश की बेटी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को सम्मान देना चाहिए चाहे वो जम्मू कश्मीर की हो या हरियाणा की हों।
प्रदीप देशवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो इनसो कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
साथ ही प्रदीप देशवाल ने बताया कि इससे पहले सरकार के ही एक मंत्री बिहार की बेटियों पर इसी तरह की अशोभनीय टिप्णी कर चुके हैं। जब प्रदेश का मुखिया ही बेटियों का सम्मान नहीं करेगा तो फिर हम यह कैसे विश्वास करें कि बीजेपी सरकार में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित होंगी।