– वोट हथियाने के लिए भाजपा ने लिया झूठ का सहारा, अब जनता देगी जवाब – नैना चौटाला
सिरसा, 9 अगस्त। डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि ‘आ बीजेपी आलां झूठ बोल-बोल गे लोग कठा करा, अब बांगो पर्दोफाश होगो’। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं गांवों में बता रहे है कि बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े वायदे करके गांव वालों को झूठे सब्जबाग दिखाए लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
नैना चौटाला ने कहा कि कोई एक बड़ा काम या कोई एक बड़ी परियोजना भाजपा बताए जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके हलके को दी हो। उन्होंने कहा कि अब लोग खुद आगे आकर बोलने लग गए है कि बीजेपी नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने व वोट हथियाने के लिए झूठ का सहारा लिया। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चाबी के निशान का बटन दबा कर लोग बीजेपी नेताओं के झूठ का अंत करेंगे।
साथ ही नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने पर लड़कियों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा काम किया जाएगा व लड़कियों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।