एडीजीपी ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 पहुंचकर (MFSU) ऑफिस के कर्मचारियों एवं थानों में कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित।

दिनांक 26 जुलाई 2019मातृभूमि संदेश ।बी डी कौशिक। श्रीकांत जाधव IPS एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी, एवं डायरेक्टर FSL मधुबन ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 फरीदाबाद पहुंचकर MFSU (मोबाइल फॉरेंसिक साइंस यूनिट) की प्रभारी डॉक्टर श्रीमती मनीषा एवं ट्राकिया सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले एवं आईटी सेल प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार एवं थानों में अच्छा कार्य करने वाले ऑपरेटर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।रीदाबाद के एफएसएल यूनिट में एवं थानों में ट्राकिया सॉफ्टवेयर बनाया हुआ है।यह सॉफ्टवेयर FSL मधुबन में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने वाली वस्तु पर बारकोड क्रिएट करने का काम करता है।बारकोड के जरिए जांच के लिए भेजी हुई वस्तुओं में किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जा सकती है जिसके द्वारा न्याय प्रक्रिया को और दृढ़ बनाने में सफलता मिलती