सोने- चांदी की कीमत नई ऊंचाई पर, सोना 38 हजार के पार
नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के गहराते ट्रेड वार के बीच निवेशक सोने पर जमकर दांव लगा रहे हैं। विदेशी और घरेलू बाजारों चीन और अमेरिका के बीच गहराता ट्रेड वार सोने-चांदी के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। इसके चलते विदेशी बाजारों में सोने के प्रति निवेशकों का जबर्दस्त आकर्षण देखा गया। इस विदेशी रुख पर भारतीय सराफा बाजार में गुरुवार को भी सोने में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम का बड़ा उछाल आया।
इस उछाल के साथ सोना 38,470 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। चांदी भी गुरुवार को 630 रुपये चढ़कर 44,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार उछाल दिख रहा है। बुधवार को सोना 1,100 रुपये से ज्यादा के उछाल के साथ 38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया था। कारोबारियों का कहना था कि विदेशी बाजारों में पीली धातु को लेकर निवेशकों के जबर्दस्त उत्साह के साथ-साथ घरेलू स्तर पर अच्छी मांग देखी गई। वहीं, चांदी को सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों भरपूर साथ मिला।
न्यूयॉर्क में भी बुधवार को सोना पिछले छह वर्षों में पहली बार 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गया। हालांकि गुरुवार को वहां सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,497.40 डॉलर, जबकि चांदी का भाव 17.16 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया।
नई दिल्ली में 99.9 फीसद खरा सोना 38,470 रुपये, जबकि 99.5 फीसद खरा सोना 38,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। सोने की आठ ग्राम गिन्नी का भाव भी 700 रुपये मजबूत होकर 28,500 रुपये के पर चला गया। चांदी का सप्ताह आधारित डिलिवरी भाव 745 रुपये उछलकर 43,730 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी के सिक्कों का भाव भी प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये चढ़कर 87,000 रुपये खरीद और 88,000 रुपये बिक्री पर पहुंच गया।