लद्दाख से दूरी, जम्मू-कश्मीर अफसरों की पहली पसंद; दोनों प्रदेशों के कैडर के लिए समिति गठित
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में अस्तित्व में आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन प्रदेशों के बीच मानव संसाधन के बंटवारे के लिए एक समिति का गठन कर दिया है. यह समिति दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के बीच मानव संसाधनों को विभाजित करने के सभी पहलुओं पर गौर करेगी. इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के बीच कैडर का आवंटन आसान नहीं है क्योंकि अधिकांश अधिकारी केवल जम्मू-कश्मीर कैडर चाहते हैं. बहुत कम लोग लद्दाख कैडर का चुनाव करना चाहते हैं. इसके पीछे विभिन्न कारण हैं.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में वर्तमान में कुल करीब 277 आईएएस और आईपीएस अधिकारी हैं. इनमें से आईएएस अधिकारियों की संख्या 137 है. अधिकारियों को दोनों प्रदेशों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा. हालांकि अंतिम फैसला सरकार ही लेगी.
जम्मू-कश्मीर कैडर के मौजूदा आईएएस, आईपीएस और जेके कैडर के अन्य केंद्रीय सेवा अधिकारी ही दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में सेवा देते रहेंगे. जब इन प्रदेशों की सेवाओं के लिए एजीएमयूटी कैडर आवंटित किया जाएगा तो इसके लिए नई नियुक्तियां होंगी.