प्राधिकरण ने चलाया जिला कारागार में पौधारोपण कार्यक्रम*

पलवल(विक्रम वशिष्ठ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में माननीयि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन श्री अशोक कुमार वर्मा व माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव श्री पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन जिला कारागार पलवल में लोक अदालत व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।               माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव श्री पीयूष शर्मा द्वारा कैदियों और बंदियों के लिए जारी चिकित्सा, रहन सहन, खान पान, मनोरंजन, खेलकूद, परिजनों से मिलने, मुफ़्त कानूनी सहायता, पत्र-व्यवहार सहित अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।                   इसके अलावा माननीय न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार में पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण, उनका रख रखाव, पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है, जोकि हम सभी का मौलिक कर्तव्य है। धरती पर वृक्षों की कमी व वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरण प्रदूषण, पीने के पानी की समस्या, घटते पानी के स्तर, बढ़ती गंभीर बीमारियां, जीव जंतुओं व पक्षियों का लुप्त होना, मानव जाति के सामने विकट समस्या है। इसलिए प्राधिकरण की पर्यावरण बचाओ, जीवन पाओ के अंतर्गत हर वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक कर रहे हैं और पौधारोपण करवाया जा रहा है। हमें इस मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए तथा पौधारोपण के साथ साथ पौधौं के रख रखाव पर जोर देना चाहिए।                           कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को विभिन्न मामलों में कानूनी सलाह मुफ्त प्रदान की गई तथा पैनल अधिवक्ता बिरेंद्र भाटी द्वारा दो बंदियों की मुफ़्त कानूनी सहायता लेने के लिए लिखित दरखास्त भी तैयार करवाई गई ।                 उक्त कार्यक्रम में जिला कारागार अधीक्षक दीपक शर्मा व उप अधीक्षक दिनेश यादव व सहायक अधीक्षक नरेश पाल हुड्डा, पैनल अधिवक्ता बिरेंद्र भाटी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।