अवैध अस्ला सहित आरोपी गिरफतार
पलवल(विक्रम वशिष्ठ)
पुलिस अधीक्षक पलवल के आदेश पर अवैध हथियारो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 07.08.19 को उटावड चैकी पुलिस के द्वारा आरोपी राहुल पुत्र जाकिर निवासी रणियाला खुर्द थाना बहीन को अवैध अस्ला सहित गिरफतार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 07.08.19 को प्रधान सिपाही अजरूदीन, ई.एच.सी मुकेश व सिपाही ईमरान चैकी उटावड के सामने हाजिर थे कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सूचना दी कि राहुल पुत्र जाकिर निवासी रणियाला खुर्द थाना बहीन जिसके पास अवैध अस्ला मौजूद है। जो नूह से अपनी मोटर साईकिल पर अपने गांव के लिये आ रहा है। जिस पर टीम के द्वारा मौका पर नाका बन्दी करके आरोपी को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी राहुल के कब्जा से एक देशी कटटा व एक जिन्दा रौन्द बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बहीन मे मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके अस्ला का ओरिजन पता करने के लिये एक दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया गया है।
पलवल पुलिस के द्वारा अवैध अस्ला रखने के सम्बन्ध मे अब तक इस वर्ष 65 मुकदमे दर्ज किये गये है। जिनमे 71 आरोपी गिरफतार किये गये। जिनके कब्जा से 73 देशी कटटंे, 254 रौन्द, 2 चाकू व 11 पिस्टल बरामद किये जा चुके है। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक पलवल के आदेशानुसार आगे भी जारी रहेंगा।