भाजपा, कांग्रेस व जजपा के पलवल प्रत्याशियों पर केस दर्ज
पलवल, 20 अक्टूबर। विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहित का उल्लघंन करने के आरोप में शहर थाना पुलिस ने दो विधानसभाओं के चार प्रत्याशियों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। जिनमें एक बसपा, एक कांग्रेस, एक बीजेपी व एक जेजेपी का प्रत्याशी शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता मंजीत सिंह ने बताया कि फरीदाबाद निवासी राजेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे निर्वाचन अधिकारी विधानसभा क्षेत्र पृथला में कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 19 अक्टूबर को सरकारी गाड़ी से चैकिंग के दौरान अगवानपुर गांव में पहुंचे जहां एससी चौपाल पर बने बुथ नंबर-198 पर बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ के पोस्टर दीवार पर चिपके हुए थे और गली व चौपाल के अंदर प्लास्टिक पेपर लड़ी फ्लैश लगी हुई थी। जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में आता है। इसी प्रकार विधानसभा पलवल में बगैर किसी अनुमती के श्याम नगर कॉलोनी व खैलकलां मोहल्ला में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह दलाल, भाजपा प्रत्याशी दीपक मंगला व जजपा प्रत्याशी गयालाल चांट के पोस्टर व बैनर लगे हुए। जो सरेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन में आता है। पुलिस ने इस संबंध में सुरेंद्र वशिष्ठ, करण सिंह दलाल, दीपक मंगला व गयालाल चांट के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।