चोर चोरी कर ले गए गाड़ी के चारों टायर

पलवल, 20 अक्टूबर। कैंप थाना क्षेत्र से चोर घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो गोडी के चारों टायरों को चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने गाड़ी मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी कंवरजीत ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी लोकेंद्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि एक अक्टूबर की रात को उसने अपनी स्कार्पियो गाड़ी को इस्लामाबाद में एक घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन सुबह देखा तो गाड़ी ईटों के सहारे बिना टायरों के खड़ी हुई थी और उसके चारों टायर गायब थे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।