व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की, परिजन पत्नी लगा रहे हत्या का आरोप
मुकेश वशिष्ट/हसनपुर पलवल कस्बा हसनपुर में 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने घर के अंदर ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन मृतक की पत्नी पर हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के माता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की गंभीरता से जांच करने व मृतक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। हसनपुर थाना प्रभारी महेंद्र ङ्क्षसह ने जानकारी में बताया कि गुरूवार देर सांय उन्हें सूचना मिली कि हसनपुर निवासी 32 वर्षीय प्रवीन ने घरेलू कलह के चलते घर के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मौके पर जाकर पुलिस ने देखा तो प्रवीन का शव परिजनों ने फंदे से उतारकर जमीन पर रखा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पलवल सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक प्रवीन की माता श्यामबती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे प्रवीन ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है। श्यामबती ने पुलिस को शिकायत में मृतक प्रवीन के पत्नी के खिलाफ कार्यवाही करने व उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा की उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। |