बेटी बचाओ अभियान की टीम ने मिलकर की करवा चौथ की पूजा

1
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर । बेटी बचाओ अभियान की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा के नेतृत्व में मिलकर करवा चौथ की पूजा की । राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया की अभियान की महिलाओं ने एक साथ पूजा की और भजंनों के साथ पूजा का आन्नद लिया । आज के वर्त की कथा भी स्वम राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने सुनाई । इस मौके पर उन्होने बेटी बचाओ का संदेश भी दिया और पूजा करते हुए अभियान की टीम ने कन्याओं की रक्षा करने और उनकी भू्रण न करने का प्रण लिया । इस मौके पर सीमा शर्मा,रेखा मदान,शील,रेनू,सुरूची,नीतू, मीना , जानवी, कृष्ना , साधना व गीता आदि ने कथा की ।