भीषण बाढ़ की चपेट में सांगली, बचाव कार्य में जुटी बोट पलटी, 11 लोगों की मौत
सांगली: महाराष्ट्र के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. एक तरफ जहां मुंबई में रुक-रुककर बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ पुणे, नासिक और सांगली जैसे जिले भी
उधर, बाढ़ का पानी सांगली जेल में भी घुस गया. बाढ़ के पानी से जेल में बंद कुल 360 कैदी परेशान हो गए. जेल में लगभग चार से पांच फीट तक पानी भर गया. ऐसे में कैदियों को बचाने के लिए जेल प्रशासन ने नाव बुलाया और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी.
सांगली जेल और उसके आसपास लगभग 4 से 5 फीट तक पानी भरा है. यहां कुल 360 कैदी बंद थे. उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन से नाव मंगवाई गई. इसी क्रम में मौके का फायदा उठाकर दो कैदी भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन मुस्तैद पुलिस और जेल प्रशासन ने कमर भर पानी के बीच कैदी को ढूंढ निकाला.
षण बाढ़ का सामना कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हई हैं. अब खबर आ रही है कि सांगली के पलूस तालुका में बचाव कार्य में जुटी बोट पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, 9 लोगों के शव बराम किए जा चुके हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, सांगली के पलूस में ब्रह्मनाल इलाके में बचाव कार्य के समय बोट पलटने से यह हादसा हुआ. बोट में 30 लोग सवार थे. जिनमें से 19 लोगों को बचा लिया गया जबकि 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल, 9 शव बरामद किए गए हैं. इनमें 4 महिलाएं, 3 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. बाकी दो लोगों की तलाश जारी है.