मेरे बढ़ते जनाधार से भाजपा बौखलाई, रच रही है षडयंत्र : नयनपाल रावत
पंचायती उम्मीदवार ने लोगों से की अपील, विरोधियों के बहकावे में न आए
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता में उनके बढ़ते जनाधार से बौखलाकर भाजपाई अब साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाकर लोगों को बरगलाने का प्रयास करने में जुट गए है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह ऐसे लोगों के बहकावे में कतई नहीं आएं और जो मान-सम्मान जनता ने उन्हें दिया है, उसे बरकरार रखते हुए 21 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने का काम करें। श्री रावत आज अपने चुनावी अभियान के तहत बाघौला, दयालपुर कालोनी, मच्छगर नंगला, सोतई नंगला सहित अनेकों गांवों में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। छोटी-छोटी सभाएं धीरे-धीरे जनसभाओं में तब्दील हो गई और समाज की छत्तीस बिरादरी ने एकमत होकर नयनपाल रावत को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। नयनपाल रावत ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें बचपन में दिवाली मनाने का बहुत शौक था परंतु पिछले 15 सालों से तीन चुनावी हार के चलते वह दिवाली नहीं मना पा रहे, इस बार क्षेत्र की जनता के हाथ में उनका सम्मान है और वह इस दिवाली को जीत के साथ मनाना चाहते है। श्री रावत ने कहा कि वह राजनीति में जनता की सेवा करने के उद्देश्य से आए थे और पिछले 15 सालों से तीन चुनाव लड़े, लेकिन तीनों चुनावों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा, इस बार उन्हें भाजपा की टिकट की आस थी, लेकिन आखिरी समय में भाजपा ने टिकट काटकर उनकी आशा को निराशा में तब्दील कर दिया, वह तो पूरी तरह से टूट चुके थे, लेकिन पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने उन्हें पंचायती उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है और अब यह चुनाव पृथला क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान का चुनाव है क्योंकि भाजपा ने उनकी टिकट नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र की जनभावनाओं का अनादर किया है अपमान किया है इसलिए जनता जनार्दन को अब 21 अक्टूबर को वोट की चोट से भाजपा को जवाब देना है कि पार्टी से जनता नहीं बल्कि जनता से पार्टी चलती है। उन्होंने कहा कि आप उनके विधायक बनने के सपने को साकार कर दो, वह यह विश्वास दिलाते है कि न केवल पृथला क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे बल्कि कभी किसी के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे और एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र के प्रति अपना दायित्व बनभाएंगे। इसके उपरांत नयनपाल रावत ने गांवों में पदयात्रा निकालकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया और लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। लोगों ने भी नयनपाल रावत को विजयीश्री का आर्शीवाद देते हुए भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से पूर्व जजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया भी मौजूद रही।