*नेहरू महाविद्यालय * में लोकतंत्र के पर्व *मतदान *को अनेक प्रतियोगिताओं के उत्सव द्वारा मनाया

नेहरु महविद्यलय मे स्वीप (SVEEP) के अन्तर्गत प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के रचनात्मक निर्देशन व सक्रिय सहयोग से जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जिन की थीम ” मतदान जागरूकता और* *विधार्थियों की भूमिका ^ रही। नोडल अधिकारी डॉ प्रतिभा चौहान ने अपनी स्वीप टीम के साथ निबंध लेखन,भाषण,पोस्टर मेकिंग,रंगोली प्रतियोगिता का वृहद आयोजन ,समुचित प्रबंध के साथ किया जिस मे जिले की 9 टीमों ,डी .ए .वी, के एल मेहता,जी सी वीमेन,अग्रवाल कॉलिज,नेहरु कॉलिज,आई एम टी,फरीदाबाद,एल आर कोलिज ,फरीदाबाद ,जी सी मोहना ने भाग लिया और विद्यार्थियों ने मतदान करने व उस के लिए प्रोत्साहित करने के रँग अपनी तूलिका,कलम व रंगोली के रंगो से बिखेरे ।रगोली मे डी. ए. वी की शिल्पा प्रथम,नेहरु से सोनम द्वितीय,व के .एल मेहता से अनमोल तृतीय रहे।पोस्टर मे नेहरु से जितेन्दर प्रथम,,अनीशा द्वितीय (के एल मेहता),डी ए वी से ओंम तृतीय रहे।निबंध लेखन मे निखत,रुपम ,व सिल्की शर्मा 1st,2nd व3rd रहे और भाषण मे पूजा (नेहरु),तान्या (के एल मेहता)अंशुल (डी ए वी),नूर (डी ए वी) से 1st ,2nd ,3rd रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ एम .के गुप्ता व प्राचार्या प्रीता कौशिक ने कार्यक्रम संयोजक प्रतिभा चौहान व निर्णायक मंडल डॉ सरोज बाला,सुनील शर्मा,शलेश्वर कौशिक ,शालिनी मल्होत्रा के साथ विजेताओं को शील्ड प्रदान की और संदेश दिया की 21 अक्तूबर को होने जा रहे लोकतंत्र के महयज्ञ मे 18 वर्ष से ऊपर का हर विद्यार्थी अपनी वोट की आहुति देऔर देश को महान लोकतंत्र बनाने मे अहं भूमिका निभाएँ। *स्वीप*की नोडल अधिकारी डॉ प्रतिभा चौहान ने इस वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्राचार्या प्रीता कौशिक,एम के गुप्ता (जी सी मोहना) , सभी कॉलिज से टीम ले कर अए इंचार्जेस, मंच संचालक रेणू यादव,आयोजन समिति सदस्य सरोज बाला, मोनिशा चौधरी, डॉ प्रोमिला,शालिनी मल्होत्रा,रुचिरा खुल्लर, डॉतरुण, डॉअरुण , डॉ शेलश्वेर,सुनील शर्मा,प्रीति,अमृता, रजनी,दुर्गेश शर्मा व रजिस्टरेशन कमेटी निशा,ममता,निशा तेवतीया,कंचन सभी प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष सहयोगियों का धन्यवाद किया की वो सभी आगे भी महविद्यलय,समाज व देश के विकास केलिए ईमानदार हो कर अपना योगदान देंगे।