निष्पक्ष व शातिपूर्वक और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध।
करीब 6000 पुलिसकर्मी किए जाएगे तैनात।
फरीदाबाद पुलिस को मिली 9 कपंनी। झसके अलावा
एक हजार दिल्ली होमगार्ड के जवान भी फरीदाबाद पहुंचे
पुलिस आयुक्त द्वारा एसीपी अभिमन्यु को नियुक्त किया गया फरीदाबाद पुलिस चुनाव नोडल अधिकारी।
चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस में जप्त किए 20 अवैध हथियार।
चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ करीब 47 लाख 29 हजार रुपए की कीमत के अवैध नशीला पदार्थ एवं कैश किया बरामद।
मीटिंग के दौरान उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के तहत पुलिस के द्वारा किए गए प्रबंध का जायजा लिया है।
चुनाव के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त अभिमन्यु ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक आईआरबी भौंडसी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, मेघालय पुलिस और पंजाब होमगार्ड, उत्तराखंड पुलिस सहित 9 कंपनी और दिल्ली होमगार्ड के 1हजार जवान फरीदाबाद पंहुच चुके है।
श्रीमान पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की 6 विधानसभा सीटों के कुल 1400 बुथ में से 199 वैलनरेबल बूथ व 1 क्रिटीकल बूथ चिन्हित किए गए है।
श्रीमान के के राव पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस ने प्रत्येक विधानसभा के लिए सुपरवाइजरी ऑफिसर नियुक्त किए हैं जो इस प्रकार है।
पृथला विधानसभा के लिए एसीपी तिगांव श्री भगतराम, एनआईटी के लिए एसीपी मुजेसर श्री राधे श्याम, बड़खल विधानसभा के लिए एसीपी एनआईटी श्री गजेंद्र, बल्लभगढ़ के लिए एसीपी बल्लभगढ़ श्री जयवीर सिंह राठी, फरीदाबाद के लिए एसीपी सेंट्रल श्री मोहिंदर सिंह, तिगांव विधानसभा के लिए एसीपी सराय श्री मोजीराम नियुक्त किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान फरीदाबाद जिला के सभी बॉर्डर एरिया पर कड़ी नजर रहेगी। सभी बॉर्डर पॉइंट पर नाके लगाकर एंट्री एग्जिट स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा।
चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपराधिक गतिविधियां में शामिल नशा, गैंबलिंग, अवैध हथियार इत्यादि अपराधिक गतिविधियों में सलिंप्त आरोपियों को पुलिस गिरफतार कर जेल भेज रही है।
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 20 अवैध हथियार 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने करीब 19 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है।
नशीला पदार्थ गांजा, चरस, पॉपी हस्क, सहित 82 किलो 416 ग्राम बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए के करीब है।
विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹18 लाख 50 रुपए नकद बरामद किए हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं अपराधियों के द्वारा किए गए अवैध नशे पर रोक लगाते हुए करीब 48 लाख 63 हजार रुपए की कीमत के बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
एसीपी सराय श्री मौजी सेक्टर 37 से लेकर तिगांव तक मेघालय पुलिस आईआरबी के साथ फ्लैग मार्च निकाला व भीड़-भाड़ मार्केट वाली जगह में पैदल एरिया डोमिनेशन किया। फ्लैग मार्च में एसएचओ सराय, एसएचओ सेक्टर 31 ,एसएचओ ओल्ड,, एसएचओ खेड़ी पूल, एसएचओ भुपानी, एसएचओ सेक्टर 17 , एसएचओ बीपीटीपी, एसएचओ सेंट्रल, एसएचओ सेक्टर 8, एसएचओ सिटी , सदर एवं तिगांव ने अपने जवानों के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए जनता में विश्वास व सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इसी तरह एसीपी गजेंद्र सिंह ने एसएचओं थाना सूरजकुंड, एसजीएम नगर, एनआईटी के एसएचओ के साथ मिलकर अनखीर गांव जमाई कलोनी , बड़खल गांव, सैनिक कॉलोनी, गांधी कॉलोनी एसजीएम नगर, एनआईटी एरिया में एरिया डोमिनेशन किया