ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड कार्येक्रम में अशोक सांगवान हुए सम्मानित

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। नेशनल हाईवे स्थित ग्रांड ड्रीम रिसोर्ट में एडमेट्रिक्स, आरएस मैंनी व वेरोबर्ट संस्थाओं की और से ग्लोबल एक्सीलेंस रिकांगिनंसन अवार्ड कार्येक्रम का आयोजन किया गया मुखय अतिथि मिस इंडिया यूनिवर्स राखी शर्मा रही इस मोके पर देश विदेश से शेक्षिक जगत,कॉर्पोरेट,स्टार्टअप ,संगीत व् इनोवेशन आदि से लगभग 50 लोगो को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया सम्मानित होने वालो में मिस इंडिया यूनिवर्स राखी शर्मा, संजीव गुप्ता, अशोक सांगवान सहित दर्जनों मौजूद रहे युवक-युवतियों ने रंगा-रंग कार्येक्रम प्रस्तुत किये संचालन तृप्ति व् रितेश ने किया इस मोके पर अंकुर तोमर,साहिल मौनी,रिया कपूर,वैभव कुमार आदि मौजूद रहे