हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
फरीदाबाद : आगामी दिनांक 21 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत फरीदाबाद पुलिस ने फ्लैग मार्च आयोजन किया है। फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी मुजेसर ने अपने एरिया में आने वाले डबुआ, मुजेसर, सूरजकुंड थाना के एसएचओ के साथ फ्लैग मार्च किया है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस के साथ सीआरपीएफ पुलिस भी मुस्तैद रही। फ्लैग मार्च के जरिए फरीदाबाद पुलिस ने असामाजिक तत्त्वों को संदेश दे रही है कि अगर उन्होंने किसी भी तरह की कोई हरकत करने की कोशिश की तो तुरंत प्रभाव से उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च के तहत फरीदाबाद पुलिस वोटरों को यह संदेश दे रही है कि वह भयमुक्त होकर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फरीदाबाद पुलिस उनके साथ है। फरीदाबाद पुलिस शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सक्षम है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय ने लोगों से अपील की है कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।