पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के समर्थन से पंचायती उम्मीदवार नयनपाल हुए मजबूत

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत गांव मुजेड़ी, पंचायती झुगगी, सोतई, सागरपुर सहित कई गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सर्व समाज की ओर से खुले समर्थन का ऐलान किया। ग्रामीणों से मिले प्यार व आर्शीवाद से उत्साहित नयनपाल रावत ने कहा कि चुनाव अपने आखिरी चरम पर है, ऐसे में पृथला क्षेत्र के लोगों को जोश व जुनून बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि आपको भ्रमित करने वाले कई लोग आएंगे, तरह-तरह के प्रलोभन देंगे, लेकिन आपको ऐसे लोगों को प्रलोभनों में नहीं आना और पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी द्वारा घोषितपंचायती उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनका नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान का चुनाव है और आज आपका भाई व बेटा संकट की घड़ी में है, जिस पार्टी के लिए 15 साल काम किया, उसने नकार दिया, मेरा टिकट काटकर किसी और भाई को दे दिया, जिससे मैं और मेरा परिवार टूट व बिखर चुका था परंतु पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी की सरदारी ने मुझे और मेरे परिवार को बचा लिया और मुझे आजाद चुनाव लडऩे की इजाजत दी और समाज की छत्तीस बिरादरी ही उन्हें विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि वह एक गरीब परिवार के बेटे है इसलिए पैसों से टिकट नहीं ले पाए और न ही नेताओं की चापलूसी कर सकते है, लेकिन जनता की सेवा जरुर कर सकते है। श्री रावत ने भरी सभा में भावुक होते हुए कहा कि 15 वर्षो से मैं पृथला क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में शामिल रहा है और जनता से सिर्फ 5 साल मांगता हूं, एक बार मुझे विजयी बनाकर विधानसभा भेज दो, आपके मान-सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा और आपकी सेवा में चौबीस घण्टे समर्पित रहूंगा। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर नयनपाल रावत को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता का एक-एक वोट उनके पक्ष में डलेगा और हेलीकॉप्टर उडकऱ चंडीगढ़ अवश्य पहुंचेगा। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया भी मौजूद थी। शशिबाला तेवतिया ने कहा कि यह युवा भाजपा पार्टी का सताया हुआ है इसलिए इस युवा को चंडीगढ़ भेजकर आप सभी भाजपा को उसकी भूल का मुंह तोड़ जवाब देने का काम करें, उन्हें दिखा कि पृथला क्षेत्र की जनता पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति से प्यार करती है। उन्होंने भी लोगों से आह्वान किया कि वह अपने जोश और जुनून को 21 अक्तूबर तक बरकरार रखें और वोट की चोट से भाजपा के अहंकार को ध्वस्त करने का काम करें।