पृथला क्षेत्र के युवाओं को नौकरियां दिलवाना होगी मेरी प्राथमिकता : नयनपाल रावत

 

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत का चुनाव दिनोंदिन मजबूत होता जा रहा है। वह जिस भी गांव में जा रहे है, वहां बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा उन्हें भरपूर समर्थन देकर उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दे रहे है। इसी कड़ी में नयनपाल रावत का आज गांव अटाली में ग्रामीणों ने एक सभा का आयोजन कर उन्हें गांव की ओर उन्हेें पगड़ी बांधकर हेलीकॉप्टर के द्वारा चंडीगढ़ भेजने का विश्वास दिलाया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि समाज की छत्तीस बिरादरी के लोगों ने उन्हें जो विजयश्री का आर्शीवाद दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके ऋणी रहेंगे और चंडीगढ़ पहुंचकर एक मिशन के तहत पृथला क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को हल करने के लिए उनके पास बेहतर योजनाएं है, जिसके अमल में होने के बाद यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। श्री रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र एक औद्योगिक क्षेत्र के रुप में विकसित हो रहा है, ऐसे में 50 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को यहां कंपनियों में नौकरियां दिलवाई जाएगी, जिससे वह अपना जीवन बेहतर तरीके से गुजर बसर कर सके। रावत ने कहा कि वह हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेंगे और किसी को कभी शिकायत का मौका नहीं देंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह विरोधियों की बातों में न आकर 21 अक्तूबर को हेलीकॉप्टर के सामने वाला बटन दबा दें, उसके बाद आगे का काम मेरा रहेगा। इसके अलावा नयनपाल रावत ने गांव फफूंदा, पन्हेड़ा खुर्द, नरियाला, हीरापुर, पंचायती झुगगी, जल्हाका, अमरपुर, वलीपुर आदि में भी चुनावी सभाओं को संबोधित कर अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया ने भी लोगों से रावत के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें विजयी बनाने की अपील की।