प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन : डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। आगजनी व भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम एम आर पब्लिक स्कूल फतेहपुर चंदीला मैं संपन्न हुआ जिसमें डिजास्टर मैनेजमेंट के विषय विशेषज्ञ चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने आपदा से निपटने की सभी बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताया तथा आग लगने की घटनाओं से निपटने के गुर सिखाए आग लगने के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया आग बुझाने के लिए आपात स्थिति में उपयोग में आने वाले उपकरणों के बारे में बेहतर रखरखाव एवं संचालन के टिप्स दिए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आज की स्थिति में 101 नंबर पर सूचित करके दमकल केंद्र की सहायता ली जा सकती है दमकल कर्मी बड़ी आग से निपटने के लिए हर समय तैयार रहते हैं आग लगने के कारणों आग फैलने की दिशा और उसमें बचाव के उपायों का प्रयोग करके दिखाया स्कूल की कोऑर्डिनेटर राशिदा ने अपनी पूरी टीम के साथ मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया तथा फर्स्ट एड टीम फायर सेफ्टी टीम ट्रांसपोर्ट टीम रेस्क्यू टीम आदि का गठन करके सभी को प्रशिक्षण दिया गया तथा उनकी जिम्मेदारी निर्धारित की गई डॉ एम पी सिंह ने कहा कि आग से बचाव के मानकों की अनदेखी कभी नहीं करनी चाहिए सरकारी नीतियों के मुताबिक तुरंत और व्यावहारिक रूप से कानून को अमल में लाना चाहिए ताकि भविष्य में घटित होने वाले नुकसान से बचा जा सके इस अवसर पर सभी अध्यापकों और प्रबंधन कमेटी के सदस्यों की सहायता से स्कूल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान भी तैयार किया गया