कुरुक्षेत्र समाचार: मुनीश परासर

 

कुरुक्षेत्र के नए बाईपास बनाने के प्रोजैक्ट पर शीघ्र कार्रवाई करे सरकार:सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने विस सत्र में रखा थानेसर में ऐलिवेटिड ट्रैक और विकास कार्यो का लेखा-जोखा, थानेसर पर मेहरबान होने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्रीमंडल का व्यक्त किया आभार, विधायक ने कुरुक्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट, किरमच व शहर के राजकीय स्कूल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरु करवाने की मांग को भी किया बुलंद
कुरुक्षेत्र 6 अगस्त थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने विधानसभा सत्र में कुरुक्षेत्र के नए बाईपास के प्रस्ताव की आवाल को बुलंद करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने प्रयासों से केन्द्र सरकार के पास सर्वे के बाद कुरुक्षेत्र के नए बाईपास की फाईल पर तुरंत कार्रवाई करवाएं ताकि सरकार की तरफ से थानेसर नगर वासियों को एक ओर नई सौगात मिल सके। इतना ही नहीं विस सदन में विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर के लिए ऐलिवेटिड रेलवे ट्रैक की परियोजना देने और कई सौ करोड़ रुपए की लागत से थानेसर में करवाए गए विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और तमाम मंत्रीमंडल का आभार व्यक्त किया।
विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में सबसे पहले राज्य सरकार से कुरुक्षेत्र के नए बाईपास बनाने, ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजैक्ट स्थापित करने, किरमच और शहर में राजकीय स्कूल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरु करवाने की मांग को रखते हुए कहा कि थानेसर नगर वासी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सभी मंत्रीगण के हमेशा आभारी रहेंगे, क्योंकि सरकार के प्रयासों से थानेसर हल्के का चहुमुखी विकास हुआ है और कई सौ करोड़ रुपए का बजट विकास कार्यो पर खर्च किया गया है ताकि थानेसर के लोगों को मूलभुत सुविधाएं मिलने के साथ-साथ कुरुक्षेत्र पर्यटन हब के रुप में विकसित हो सके। विस सत्र में विधायक ने यह स्पष्टï कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कारण ही शहर के लोगों को रेलवे ऐलिवेटिड़ ट्रैक बनने से 5 रेलवे फाटकों से निजात मिल पाएगी। इतना ही रेलवे एैलिवेटिड़ ट्रैक का टेंडर भी निजी कम्पनी को जारी कर दिया है और मुख्यमंत्री स्वयं इस बड़े प्रोजैक्ट का शिलान्यास भी करेंगे।
विधायक ने कहा कि सरकार के प्रयासों से थानेसर हल्का के लोगों को वर्ष 2019 में अनेक सहुलियते देने के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सौ करोड़ की योजनाओं व परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। सबसे पहले वर्ष 2019 में पिपली से लेकर थर्डगेट तक सिक्स लैन सडक़ का निर्माण और सौंदर्यकरण की सौगात मिलेगी। इस परियोजना पर करीब 57 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा और इसका निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है, इस शहर के बीचोंबीच स्थित द्रोणाचार्य स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है और इस स्टेडियम में 8 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस वर्ष मोहन नगर फ्लाई ओवर से रेलवे रोड़ परशुराम चौंक तक पुल का निर्माण किया जाएगा, इस प्रोजैक्ट पर 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे, देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी की चारदिवारी के लिए भी सरकार ने करीब 3 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है और इसका निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में ही करोड़ों रुपए की लागत से लगभग 5 एकड़ जमीन में नर्सिंग कालेज, आयुर्वेदिक कालेज में 4 करोड़ की लागत से मल्टी पर्पज आडोटोरियम हाल, सचिवालय के साथ 2 करोड़ की लागत से ईवीएम भवन, 9 करोड़ की लागत से सचिवालय के तीसरे नए भवन, करीब 27 करोड़ की लागत से गांव नरकातारी और करीब 15 करोड़ की लागत से नए बस स्टैंड के सामने एसटीपी प्रोजैक्ट, झांसा रोड़ पर 4 करोड़ रुपए की लागत से सरस्वती पुल, करीब 55 लाख रुपए की लागत से गीता स्थली ज्योतिसर सरोवर में निरंतर जल प्रवाह योजना, करीब 39 करोड़ की लागत से 100 बैड के नए वातानुकुलित अस्पताल, करीब 12 करोड़ की लागत से गांव पलवल में नए राजकीय महिला कालेज के भवन और करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से गांव बारना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उमरी चौंक से सेक्टर 3 तक सडक़ को चौड़ा व सौंदर्यकरण करने के कार्य पर 1 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा
सहायक उपकरणों के लिए दिव्यांगजनों का किया पंजीकरण
कुरुक्षेत्र 6 अगस्त जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एलमिको कानपुर के सहयोग एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया के मार्गदर्शन में खंड स्तर पर जरुरतमंद दिव्यांगजनों को सहायतार्थ दिए जाने वाले सहायक उपकरण हेतू मुल्यांकन शिविर का आयोजन नगर पालिका कार्यालय इस्माईलाबाद में किया गया। इन शिविरों में दिव्यांग जनों के मुल्यांकन हेतू एलमिको कानपुर के विशेषज्ञों की 6 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। मंगलवार को आयोजित शिविर में दोपहर तक करीब 150 दिव्यांग जनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतू उनका पंजीकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों में तिपहिया रिक्शा, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी वोट बनवाने तथा वोटर लिस्ट में नाम कटवाने हेतू भी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि सामवां मुल्यांकन शिविर 7 अगस्त को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिहोवा में आयोजित किया जाएगा।
नवजात को जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दुध पिलाना जरुरी:अनुपमा
कुरुक्षेत्र 6 अगस्त उप सिविल सर्जन डा. अनुपमा सैनी ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर नवजात को मां का दुध पिलाना चाहिए और पहले 6 माह तक शिशु को सिर्फ मां का दुध ही पिलाना चाहिए तथा शहद, घुट्टïी आदि नहीं देनी चाहिए। वे मंगलवार को लोक नायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं की माताओं एवं उनके रिश्तेदारों को स्तनपान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि बच्चों को मां का दुध पिलाकर शिशु दर मृत्यू में करीब 20 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। जिन बच्चों को पहले घंटे में स्तनपान शुरु करके 6 माह तक केवल स्तनपान करवाया जाता है, उन बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है, शारीरिक व मानसिक वृद्घि में मदद मिलती है, बड़े होने पर दमा, शुगर, एलर्जी आदि बिमारियों कम होती है तथा बोतल से या उपर का दुध पिलाने से बच्चे को दस्त की बिमारी होने का खतरा ज्यादा रहता है और गम्भीर होने पर कुपोषण का शिकार होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि स्तनपान करवाने से स्तन केंसर, ओवेरियन केंसर, बच्चेदानी का केंसर होने की कम रहती है, स्तनपान से मां का गर्भावस्था के दौरान बढ़ा हुआ वजन कम करने में मदद मिलती है तथा मां तथा बच्चे में विशेष लगाव बनता है।