दो दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू
पलवल, 11 अक्टूबर। एमवीएन विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पीएन भगवती राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2019 का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 32 टीमों ने नामांकन कराया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मेरठ विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार सत्यावी एंड एसोसिएट प्रो. सत्य प्रकाश, कुलपति डॉ. जेवी देशाई, कुलसचिव डॉ. राजीव रतन, विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल वार्ष्णेय व डॉ. अनु मेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कुलपति डॉ. जेवी देसाई ने बताया कि मूट कोर्ट एक काल्पनिक कोर्ट है, जो बिल्कुल एक न्यायालय की तरह दिखता है। इससे विधि के छात्रों को न्यायालय में प्रस्तुत होने का ढंग, अभिवचन का प्रारूप, वाद पत्र की विरचना, विचारण से पहले की तैयारी व विचरण की कार्रवाई इत्यादि सीखने को मिलता है। इस प्रतियोगिता जिसके वाद विवाद का मुख्य विषय अनुच्छेद 377 है, उसे चार विभिन्न चरणों में बांटा गया। पहले दो चरणों को प्रतियोगिता के पहले दिन सफलता पूर्वक पूरा किया, जिसमें टीमों का मूल्यांकन उच्चतम न्यायालय दिल्ली व उच्च न्यायालय हरियाणा के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के विधिशास्त्रियों ने किया। प्रतियोगिता के दूसरे चरण में पास होने वाली टीमों के तीसरे एवं चौथे चरण का मुकाबला प्रतियोगिता के दूसरे दिन होगा एवं विजेता, उपविजेता, श्रेष्ठ मूटर, श्रेष्ठ शोधकर्ता, श्रेष्ठ मेमोरियल को भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा नगद राशी देकर सम्मानित करेंगे।