सेमीनार में छात्राओं की दी मासिक कप के बारे में जानकारी
पलवल, 11 अक्टूबर। क्लीन एंड स्मार्ट पलवल एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज में मासिक कप को लेकर एक सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कुनिका चेची, एसोसिएशन की प्रधान नमिता तायल व प्रतिमा सिंह राजपूत थी। सेमीनार में सैनिटरी पैड के इस्तेमाल से होने वाले नुक्सान के बारे में कॉलेज की छात्राओं को बताया गया और मासिक कप के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी गई। उन्होंने बताया कि मासिक कप इस्तेमाल करने में जहां बहुत आसान है, वहीं पर्यावरण सरंक्षण में भी सहयोगी है। इसको इस्तेमाल करने के कई फायदे है, ये एक बार खरीदने के बाद पांच से दस साल तक चलता है और 250 से 600 रुपए की कीमत में आ जाता है। इसको पर्स में रखना भी आसान है, क्योंकि यह बहुत छोटा सा होता है। जबकि सैनिटरी पैड हर महीने खरीदने पड़ते है और गंदगी भी फैलाते है और रखने में भी ज्यादा जगह लेते हैं और फिर उन्हें पॉलीथिन में डालकर फेंकते है जो पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरा है। इस अवसर पर मुख्य रुप से कॉलेज के प्रिंसिपल बाबुलाल शर्मा, डॉ. एके गर्ग, डॉ. अनिता मिश्रा, वंदना भारद्वाज, निशा, पिंकी, सरिता और रूबी सहित कॉलेज की छात्राएं मौजूद रही।