कुरुक्षेत्र से मुख्य समाचार मुनीश परासर

वोट से सम्बन्धित फार्मो के अपलोड कार्य में जरा सी भी लापरवाही नहीं होगी सहन:फुलिया
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, वोटो से सम्बन्धित फार्म  एंट्री कार्य की ली रिपोर्ट, फार्मो की एंट्री के कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए आदेश, 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष के होने वाले युवा बनवा सकते है वोट, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि नियुक्त करे बीएलए, 10 अगस्त से प्रथम चरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, वोट बनवाने में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि करे प्रशासन का सहयोग
कुरुक्षेत्र 7 अगस्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में विधानसभा चुनावों की गतिविधियां तेजी से चल रही है। इन चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वोटो से सम्बन्धित फार्मो और अन्य तैयारियां शुरु कर दी है। इतना ही नहीं 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष के होने वाले प्रत्येक युवा का अपना वोट बनवाना चाहिए। इसके लिए पात्र व्यक्ति अपने दो पहचान पत्र दस्तावेजों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय या बूथ पर जाकर अभी भी अपना वोट बनवा सकता है। इस कार्य में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रशासन का सहयोग करे ताकि इस जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित ना रह सके।
वे बुधवार को देर सायं जिला निर्वाचन कार्यालय में वोट से सम्बन्धित फार्मो के अपलोडिग़ कार्य का औचक निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर टोल फ्री नम्बर 1950 के कक्ष, चतुर्थ तल और लघु सचिवालय के नए भवन के द्वितीय तल पर फार्म नम्बर 6 के साथ-साथ अन्य फार्मो के अपलोडिग़ कार्य का निरीक्षण किया और अभी तक अपलोड किए गए फार्मो की फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। इस दौरान उपायुक्त ने चुनाव कार्यालय के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि वीरवार को सुबह तक वोट से सम्बन्धित फार्म अपलोडि़ंग का कार्य किसी भी सूरत में पूरा होना चाहिए। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष के होने वाले व्यक्ति को फार्म नम्बर 6 भरकर अपना वोट बनवाना चाहिए, इस फार्म नम्बर 6 के साथ प्रार्थी को राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैंस, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं का प्रमाण पत्र इत्यादि में से 2 दस्तावेजों को साथ लाना होगा और दो रंगीन फोटो भी साथ में लानी होगी। यह प्रार्थी जिला निर्वाचन कार्यालय या फिर बीएलओ के पास अपने फार्म नम्बर 6 व दस्तावेजों को जमा करवा सकता है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सभी राजनैतिक दल बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करे और पात्र लोगों को अपनी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करे और इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक भी करे। जिले के सभी आरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में दावे आपतियां प्राप्त करेंगे और उनकी तुरंत सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी एक प्रति सम्बन्धित राजनैतिक दल को भी भेजी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि चुनाव कार्य में प्रशासन का सहयोग करे और नए मतदाताओं को पंजीकरण के लिए प्रेरित करे। चुनावों की गतिविधियां तेजी से चल रही है और 10 अगस्त से प्रथम चरण की चैकिंग का कार्य चुनाव आयोग की तरफ से तय कर दिया गया है। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी या नुमाईंदे प्रथम चरण की चैकिंग प्रक्रिया को देख सकते है। इतना ही नहीं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि कोर्ट परिसर में जिला चुनाव कार्यालय के वेयर हाउस में भी इस कार्रवाई को देख सकते है। इस मौके पर डीआईओ विनोद सिंगला, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो समाचार
महिलाए स्वयं रोजगार व उच्च शिक्षा के लिए अनुदान पर ले सकती है ऋण:फुलिया
हरियाणा महिला विकास निगम बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाता है ऋण, वितिय वर्ष 2018-19 में 19 लाख 48 हजार रुपए का ऋण किया प्रदान
कुरुक्षेत्र 7 अगस्त उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि ऐसी महिलाएं जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती है और उनकी वार्षिक आय डेढ लाख रुपए से ज्यादा नहीं है, वे महिलाएं हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण व शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। ऐसी महिलाओं को उनका स्वयं का रोजगार स्थापित करने व उच्च शिक्षा के लिए निगम द्वारा अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत ऋण स्कीम के तहत वर्ष 2019-20 में 90 लोगों (40 सामान्य + 50 अनुसूचित जाति) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक न हो तथा उनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो ऋण योजना के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। इस ऋण पर निगम द्वारा 10 प्रतिशत (अधिकतम 5 हजार रुपए) की अनुदान राशि दी जाती है तथा 10 प्रतिशत राशि लाभार्थी को स्वयं वहन करनी पड़ती है, शेष राशि की व्यवस्था राष्टï्रीयकृत/सहकारी बैंको से करवाई जाती है।
उन्होंने कहा कि परिवार के पास सिमित साधनों के कारण कई महिलाओं को उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है, इसलिए ऐसी महिलाओं को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि अत्याधिक फीस व बैंकों के शिक्षा ऋण पर ब्याज दर के भार को कम करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा 1 अप्रैल 2007 से बैंकों के माध्यम से महिलाओं/लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज दर पर अनुदान देने की शुरुआत की गई थी। शिक्षा ऋण के लिए निगम से अनुदान प्राप्त करने के लिए जाति का कोई मापदंड नहीं है, सरकारी कर्मचारियों की लड़कियां को भी शिक्षा ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज की दर से अनुदान राशि दी जाती है। यह ऋण अनुदान सुविधा देश और विदेश में उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, स्नातकोतर, डाक्ट्रेट और पोस्ट डाक्ट्रेट लेवल के लिए उपलब्ध है।            हरियाणा महिला विकास निगम के प्रबंधक विजय सैनी ने बताया कि व्यक्तिगत ऋण सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, करियाना, मनियारी, रेडीमेंड गारमेंटस, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक, जरनल स्टोर इत्यादी के लिए शहरी व ग्रामीण महिलाओं के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 के दौरान 63 महिलाओं/लड़कियों को 19 लाख 48 हजार 429 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की गई है। इन दोनों ऋणों से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निग8म, मोहन नगर, नजदीक डायमंड स्वीट हाउस से सम्पर्क किया जा सकता है।
फोटो समाचार
ट्रैफिक नियमों की पालना कर बचाया जा सकता है बेशकीमती जिंदगी को:पार्थ
एडीसी पार्थ गुप्ता ने शाहबाद में किया ट्रैफिक जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ, एडीसी, एसडीएम व डीएसपी ने वाहनों पर लगाए ट्रैफिक नियमों की जागरुकता के स्टीकर, सडक़ सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलेगा 5 से 8 अगस्त तक
कुरुक्षेत्र 7 अगस्त अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके हम अपने साथ-साथ कई बेशकीमती जिंदगियों को दुर्घटना होने बचा सकते है। जिस प्रकार सडक़ हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। यह मानवजाति के लिए काफी दुखद और शर्मनाक है। सडक़ हादसों से बचने के लिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन व्यक्तिगत स्तर पर ही करना होगा। सडक़ हादसों से बचने के लिए सडक़ सुरक्षा बहुत जरूरी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक ताऊ और यमराज के पात्र नुक्कड़ नाटिकाओं द्वारा लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाई जा रही है।
वे बुधवार को शाहबाद में जीटी रोड़ ओवर ब्रिज के पास सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले एडीसी पार्थ गुप्ता, एसडीएम राजीव प्रसाद, डीएसपी जगदीश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने वाहनों पर स्टीकर लगाए और इस सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि 5 से 8 अगस्त तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान लोगों के चालान न काटकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत मे सडक़ों का महत्व अत्यधिक है लेकिन सडक़ों और सडक़ हादसों के प्रति जागरूकता काफी कम है। भारत मे सडक़ हादसे एक गंभीर समस्या है, यह चिंतनीय है और इस पर विचार अवश्य होना चाहिए। भारत में सडक़ हादसों की मुख्य वजह यह है कि यहां के लोग सडक़ नियमों के प्रति जागरूक नहीं हैं। लोगों को हमेशा दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनकर और कार व अन्य वाहन पर सीट बेल्ट बांधकर चलाना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी देनी होगी।
एडीसी ने कहा कि प्रशासन द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों के चालान न काटकर समझाने का प्रयास किया जा रहा है। नियमों की पालना करके व्यक्ति अपने जीवन को बचा सकता है। अपने बचाव के लिए ही ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए। इन ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटिका का भी आयोजन किया जा रहा है, इस नुक्कड़ नाटिका में यमराज, चित्रगुप्त जैसे पात्र लोगों को जागरुक करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए सडक़ पर चलने के दौरान यह ध्यान रखें कि आप बाईं ओर से चल रहे है और वाहन चलाते समय भी यह ध्यान रखें कि केवल बाईं ओर से ही चलें, वाहन का प्रयोग करते समय यदि सडक़ पर मुडऩा हो तो इंडिकेटर का प्रयोग करें, गाड़ी की रफ्तार को धीमा रखें, गाड़ी का प्रयोग करते समय आइने का प्रयोग करें और पीछे से आने वाले वाहनों से भी सचेत रहे, शराब पीकर या अस्वस्थ अवस्था में वाहन का प्रयोग न करें, इन नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
एसडीएम राजीव प्रसाद ने कहा कि उपमंडल शाहबाद में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाना बहुत जरुरी है। इस उदेश्य को लेकर प्रशासन द्वारा 8 अगस्त तक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए वाहनों स्टीकर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ सभी स्टीकरों पर ओवर स्पीड़, हेल्मेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और शराब पीकर गाड़ी न चलाने का संदेश अंकित किया गया है। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से एक विशेष टीम को नियुक्त किया है। इस टीम में लोक कलाकार नाटकों के माध्यम से लोगों को सडक़ दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
विशेष कानूनी जागरुकता शिविरों का आयोजन कर डीएलएसए ने विद्यार्थियों को किया जागरुक
कुरुक्षेत्र 7 अगस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विशेष कानूनी जागरुकता शिविरों का आयोजन करके विद्यार्थियों व आमजन को विभिन्न विषय पर जानकारी देकर जागरुक किया गया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091, राष्टï्रीय महिला हेल्प लाईन नम्बर 181, नशे के दुष्प्रभाव, यौन शोषण व मानव तस्करी, बाल मजदूरी पर प्रतिबंध, नि:शुल्क कानूनी सहायता, महिलाओं के अधिकार, मंदबुद्घि व मानसिक रुप से पीडि़तों को कानूनी सहायता आदि विषय बारे जानकारी देकर जागरुक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से एक विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल बाबैन में किया गया। इस शिविर में पैनल के अधिवक्ता हिमांशु अग्रवाल व पीएलवी रमन कुमार ने विद्यार्थियों को हालसा की विभिन्न स्कीमों के तहत समाज में घृण और छुआछूत वे द्वेष विषय पर जानकारी देकर जागरुक किया गया। इसी प्रकार पैनल के अधिवक्ता सौरव भ_ïला व पीएलवी कविता ने राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल शाहबाद में विशेष कानूनी शिविरों का आयोजन कर इक्यूलिटी अमोंगस्ट इक्वल आदि विषय बारे जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस शिविर में घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सविता राणा ने विद्यार्थियों को दहेज प्रथा एक अभिशाप विषय पर जानकारी देकर जागरुक किया।