नयनपाल रावत को मिल रहे छत्तीस बिरादरी के समर्थन से दिनोंदिन स्थिति होती जा रही मजबूत

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत को मिल रहे छत्तीस बिरादरी के समर्थन से उनकी स्थिति दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है। श्री रावत के चुनाव रण में कूदने के लिए क्षेत्र के युवा हो, बुजुर्ग हो या महिलाएं सभी में मानो होड़ से लगी हुई है और लोग उन्हें तन-मन-धन से समर्थन देने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में गांव अलावलपुर में पृथला क्षेत्र के 65 गांवों के सरपंचों ने नयनपाल रावत को अपना समर्थन देते हुए उनके चुनावी रण में कूदने का आह्वान कर घर-घर जाकर उनके पक्ष में वोट मांगने का संकल्प लिया।  लोगों को संबोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि आज पृथला क्षेत्र के गांवों की सरदारी ने उन्हें जो आर्शीवाद दिया है, उनके लिए वह ताउम्र जनता के ऋणी रहेंगे। उन्होंने अपनी जिंदगी के 15 साल जिस भाजपा पार्टी की सेवा को समर्पित किए, उसी पार्टी ने उनके साथ धोखा करते हुए लालच में आकर उनका टिकट काट दिया, जबकि पृथला क्षेत्र की जनता चाहती थी कि नयनपाल को टिकट मिले और वह यहां से भारी मतों से जीते।

पार्टी ने टिकट काटकर न केवल नयनपाल का बल्कि पूरे पृथला क्षेत्र की जनता का अपमान करने का काम किया, यही कारण है कि आज पूरे पृथला क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने एकजुट होकर मुझे आर्शीवाद दिया है और वह इस आर्शीवाद का हमेशा सम्मान करने का काम करेंगे। रावत ने कहा कि जो लोग टिकट लाकर अपने आपको जीता हुआ मान रहे है, 24 तारीख को उनकी जमानत भी नहीं बचेगी। इस मौके पर श्री रावत के साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया मौजूद रहे। शशिबाला तेवतिया ने भी झोली फैलाकर नयनपाल के लिए समर्थन मांगते हुए लोगों से कहा कि वह किसी पार्टी के झूठे आश्वासनों में न आए और अपने बेटे और भाई नयनपाल रावत के हेलीकॉप्टर पर ही मोहर लगाए क्योंकि इस बेचारे के साथ पार्टी ने बहुत गलत किया, यही कारण है कि उन्होंने अपनी पार्टी छोड़ इस सच्चे, नेक और ईमानदार युवा के समर्थन में आई। उन्होंने महिलाओं व बुजुर्गाे से कहा कि 21 तारीख को सब काम छोडक़र वोट करने जाना और हेलीकॉप्टर का बटन दबाकर इस युवा को विधानसभा भेजने का काम करें ताकि पृथला क्षेत्र का सही मायनों में विकास हो। इसके अलावा श्री रावत ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत गांव बहबलपुर, भटपुरा, साहपुरा कलां, लाढौली, फतेहपुर, डींग, प्रहलादपुर में भी जनसंपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा।