चुनावी रण में रोज बने रहे नए समीकरण
फरीदाबाद
प्रमुख दलों के प्रत्याशी तो पहले दिन से से ही गंभीर है और चुनावी रण में पूरे अस्त्र-शस्त्र के साथ डट गए हैं, वहीं विजय दशमी का पर्व निकल जाने के बाद इन योद्धाओं के सैनिक भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की वापसी वाले दिन प्रदेश की नई नवेली पार्टी जजपा की पृथला से प्रत्याशी शशिबाला तेवतिया व बल्लभगढ़ से प्रत्याशी सुरेश वर्मा ने नाम वापस ले लिया। इन दोनों प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से जहां जजपा और उसके पदाधिकारियों को गहरा धक्का लगा, वहीं मतदाता भी हैरत में हैं। इसके अलावा फरीदाबाद सीट से इनेलो प्रत्याशी सोमेश चंदीला और तिगांव सीट से आप प्रत्याशी भारती का तो नामांकन ही खारिज हो गया। इस तरह से विभिन्न सीटों पर चुनावी परि²श्य बदल रहा है और अभी चूंकि प्रचार के दस दिन बाकी है, तो ऐसे में कई बार समीकरण उलट पुलट होंगे। वैसे अभी तक का तो हाल यह है कि फरीदाबाद, तिगांव व बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में योद्धाओं की आमने-सामने की टक्कर है, तो पृथला, एनआइटी व बड़खल में मुकाबला तिकोना होने से दिलचस्प हो गया है।