तिगांव में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर के लिए वोट मांगने पहुंची केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी का हुआ स्वागत

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा स्थित अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ शिरकत की और जनता जनार्दन को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को ऐतिहासिक मतों से विजयश्री दिलाने की अपील की है।

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर के लिये वोट की अपील करने के लिये आज केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तिगांव अनाज मंडी में पहुंची, जहां भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने चुनावी जनसभा का आयोजन किया, जिसमें हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित कई बडे नेता भी मौजूद रहे। जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर तिगांव की जनता ने कांग्रेस को वोट किया तो वह सभी वोटर भी भ्रष्ट्राचारियों का समर्थन करने वाली सूची में शामिल हो जायेंगे, इसलिये देशभक्त बनें और भाजपा को वोट करें। वहीं ईरानी ने कहा कि दीवाली आने वाली है और दीवाली पर सबके घर लक्ष्मी जी आती है कभी आपने देखा है कि लक्ष्मी जी हाथ के साथ आती हों, लक्ष्मी जी भी कमल के फूल पर बैठकर आती है, इसलिये अगर आपको भी अपने घर में दीवाली पर लक्ष्मी जी को बुलाना है तो भाजपा को वोट करें।

इस अवसर पर निवर्तमान उद्योग मंत्री विपुल गोयल और वरिष्ठ भाजपा नेता जगत सिंह एडवोकेट विशेषरूप से मौजूद रहे।