मतदान तक अपने जोश-जुनून को बनाए रखे पृथला क्षेत्र की जनता : नयनपाल रावत

फरीदाबाद: जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत को समाज की छत्तीस बिरादरियों का समर्थन मिलने से उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है। श्री रावत जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जा है, वहां-वहां लोग न केवल उनका जोरदार स्वागत कर रहे है बल्कि उनके चुनाव को अपना चुनाव मानकर इस समर में कूद चुके हैं। गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत नयनपाल रावत ने नया गांव (फजलपुर), खजूरका, अलावलपुर, कुरारा, कटेसरा, डाडौता सहित अनेकों गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया भी मौजूद रही।

इस दौरान युवाओं द्वारा उन्हें कंधों पर बिठाकर सभा स्थल तक लाया गया, जहां उनको लड्डुओं से तौलते हुए उन्हें विजयीश्री का आर्शीवाद दिया। ग्रामीणों के मिले प्यार व आर्शीवाद से उत्साहित नयनपाल रावत ने कहा कि यह चुनाव नयनपाल नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र की जनता लड़ रही है और ये जनता का ही चुनाव है कि लोगों में एक जुनून बन गया है और वह इस चुनाव को अपना मान चुके है। उन्होंने कहा कि वह पृथला क्षेत्र की सरदारी के ताउम्र ऋणी रहेंगे, जिन्होंने उन्हें हौंसला लेकर इस चुनावी समर में उतरने का आर्शीवाद दिया, अन्यथा टिकट कटने के बाद उनके हौंसले टूट चुके थे परंतु यहां की जनता ने सर्व सम्मति से उन्हें समाज का उम्मीदवार बनाकर उन पर बहुत बड़ा उपकार किया है, जिसका वह ताउम्र लायक बेटे की तरह ऋण चुकाते रहेंगे। रावत ने कहा कि जनता जिसे आर्शीवाद दे दे तो उसे कोई नहीं रोक सकता और पृथला क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें आर्शीवाद दे चुके है, यही कारण है कि कहीं पर प्रत्याशियों को लोगों की भीड़ जुटाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है, जबकि उनकी सभाओं में हजारों-हजारों की तादाद में लोग उन्हें दिल से सुनने आ रहे है। रावत ने लोगों से आह्वान किया कि इस जुनून व जोश को 21 अक्तूबर तक बरकरार रखे और मतदान के दिन हेलीकॉप्टर के सामने वाला बटन दबाकर अपने बेटे को चंडीगढ़ भेजने का काम करें ताकि सही मायनों में पृथला क्षेत्र का समुचित विकास किया जा सके।