बलेनो कार सहित चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी किए काबू।

FARIDABAD: क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने घरों/दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को बलेनो कार सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. मुजेमिल पुत्र इजरायल निवासी मोहल्ला नथुराम, कासगंज यूपी।

2. सुनील पुत्र स्वर्गीय श्यामवीर निवासी मकान नंबर 325, कुंवर नगर कॉलोनी, धनीपुर मंडी, गांधी पार्क, जिला अलीगढ़, यूपी।

प्रभारी क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घरों एवं दुकानों को अपना निशाना बनाते हैं। पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 38 फोन, 1 होम थिएटर, एफएम रेडियो, एंपलीफायर, 4 स्पीकर, डाटा केबल मेमोरी कार्ड, एवं वारदात में प्रयोग की गई बलेनो गाड़ी बरामद की गई है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।