चंदर भाटिया ने उडायी बीजेपी की नींद

FARIDABAD: एन आइ टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक चंद्र भाटिया ने बीजेपी की नींद उड़ा कर रख दी है दिन-रात चुनाव प्रचार में लगे हुए चंद्र भाटिया की सभा में भारी भीड़ देखने को मिल रही है 36 बिरादरी का समर्थन हासिल किएचंद्र भाटिया को जगह-जगह पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है मजे की बात तो यह है कि चंद्र भाटिया को पंजाबी समाज के साथ-साथ मुस्लिम वर्ग और 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन मिल रहा है अपने समय में विधायक रहे चंद्र भाटिया को लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है चंद्र भाटिया के बारे में यह कहा जाता था कि अगर कोई आधी रात को जाकर भी चंद्र भाटिया से मदद मांगता है तो वह उठकर चल देते हैं और संबंधित अधिकारी से किसी प्रकार भी बातचीत करके समस्या का हल कर देते हैं इस तरह से उनकी पकड़ ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखी जा रही है गांव में भी चंद्र भाटिया को भरपूर समर्थन मिल रहा है इतना समर्थन देख भाजपा प्रत्याशी की नींद उड़ी हुई है