सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए अपने आपको स्वयं जागरूक करना पड़ेगा : डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद, 05 अक्तूबर। को धर्मेंद्र कुमार अतिरिक्त उपायुक्त कम सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के दिशा निर्देशन में सडक़ सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन फरीदाबाद के साथ मिलकर सेक्टर 15 ए की चौकी के आसपास सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा की मुहिम चलाई जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के नए नियम और कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा डॉ एम पी सिंह में अपील की कि हमें यातायात पुलिसकर्मियों को अपना साथ सहयोग प्रदान करना चाहिए तथा नाबालिक ब‘चों को वाहन नहीं देना चाहिए कार व बाइक चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए और ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहां कि सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए अपने आपको स्वयं जागरूक करना पड़ेगा जब सडक़ का प्रयोग करने वाले चालकों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हमें पता नहीं है सुनकर बड़ा बुरा लगा जिस कार्य को सरकार, न्यायालय, पुलिस, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,पोस्टर, रेडियो, टीवी आदि के माध्यम से लगातार जनहित में निर्देश जारी किए जा रहे हैं जिसको क्षेत्रीय परिवहन विभाग, यातायात पुलिस विभाग, गैर सरकारी संस्थानों के स्वयंसेवक, आर एस ओ जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं इस अवसर पर अनेकों पढ़े-लिखे समझदार कार चालकों, बस चालकों को भी सीट बेल्ट लगाने और स्पीड लिमिट में चलने के लिए जागरूक किया गया तथा निर्धारित नए नियमों कानूनों जुर्म और जुर्माने की विस्तृत जानकारी भी दी गई इस अवसर पर एस आई जय भगवान एएसआई सुनील कुमार हरियाणा पुलिस के जवान विरेंदर, राजवीर होमगार्ड के जवान बिजेंदर मौजूद रहे तथा आरएस ओ सरदार देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में विकास आहूजा, विजेंद्र सैनी, बलजीत सिंह ने भी लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर पोस्टल चालान घर पर भेज दिया जाता है इसलिए अपनी सूझबूझ का परिचय दें