जनता की मांगों को पूरा करने वालों को दें वोट: लांबा
पलवल, 5 अक्टूबर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार की वादा खिलाफी और जन सेवाओं एवं रोजगार को बचाने को लेकर एक वाटिका में नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया। जिला प्रधान राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में संघ व विभिन्न विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा ट्रेड यूनियनों, किसानों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का संचालन जिला सचिव योगेश शर्मा ने किया। सम्मेलन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू के जिला प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान धर्मचंद, रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान बिधूसिंह व बिजली कर्मचारियों के नेता रमेश चंद उपस्थित थे।
नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुभाष लाम्बा ने जनता से विधानसभा चुनावों में भावनात्मक मुद्दों की बजाए अपनी जिंदगी से जुडे रोजी-रोटी जैसे असल सवालों पर सभी राजनीतिक दलों व उनके उम्मीदवारों से स्टेंड स्पष्ट करने की मांग करने की अपील की। सम्मेलन में पलवल से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी करण सिंह दलाल व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कौशिक ने भी भाग लिया। दलाल ने सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की राज्य में सरकार बनी तो रोड़वेज की किलोमीटर स्कीम को रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान करने और कर्मचारियों की मांगों का बातचीत से समाधान करने का आश्वासन दिया। नागरिक सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर भाजपा से 2014 के घोषणा पत्र में कर्मचारियों से किए वादों को पूरा न करने, रोड़वेज, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व जन स्वास्थ्य आदि विभागों में निजीकरण की नीतियों को तेजी से लागू करने और वर्कलोड के अनुसार रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भर कर दो लाख नौकरियां हर साल देने के वादे को पूरा न करने का जबाव मांगा गया। नागरिक सम्मेलन में सभी विपक्षी दलों से इन मुद्दों पर अपने दल का रुख स्पष्ट करने की भी मांग की गई। इसी कड़ी में सात अक्टूबर को हथीन में नागरिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। निमंत्रण देने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी नागरिक सम्मेलन में न आने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। नागरिक सम्मेलन में सीटू के जिला सचिव भागीरथ बैनीवाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला सचिव यादराम शर्मा, किसान सभा के नेता तारा चंद, बिजली कर्मचारी यूनियन के उप महासचिव रमेश चन्द्र, किसान सभा के नेता डा. रधबीर सिंह, मैकेनिकल वर्कर यूनियन के नेता राकेश तंवर,मिड डे मील यूनियन की प्रधान संतोष, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान बाला व उप प्रधान मीना सहित काफी संख्या में कर्मचारी नेता मौजूद थे।