बच्चों ने प्रदूषण के चलते रावण दहन से बचने का दिया संदेश
पलवल, 5 अक्टूबर। दशहरा पर्व ‘बुराइयों पर अच्छाई की जीत’ के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, इसी श्रृंखला के तहत एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपने सुविचारों और उद्देश्यों को सामाजिक चेतना का विषय बनाते हुए एक नया स्वरुप प्रदान किया। दरअसल छात्रों ने इस पर्व को दस बुराईयों को हराने वाला बताते हुए अहंकार, क्रोध, पाप, ईष्र्या, द्वेश, मद, लोभ, वासना, स्वार्थ और घृणा को त्यागने का संदेश समाज में प्रसारित किया। स्कूल के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में नृत्य तथा गायन, अभिनय तथा कविता संभाषण के माध्यम से छात्रों ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा परंपरागत सोच को बदलने का प्रयास भी किया। नन्हे विद्यार्थियों ने अभिनय मंचन द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया, वहीं रावण दहन की पारंपरिक प्रथा का खंडन करते हुए प्रदूषणमुक्त दशहरे के आयोजन का समर्थन किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज, कोमल ग्रोवर, रोहित भारद्वाज, राहुल सिरोही सहित स्कूल का स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।