वॉल पेंटिग से दिया पॉलीथिन से दूर रहने का संदेश
फरीदाबाद : नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वॉल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 25 से अधिक सरकारी स्कूलों के 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने पेंटिग से स्वच्छता का संदेश दिया, तो सिगल यूज प्लास्टिक के खतरों पर केंद्रित करते हुए भी पेंटिग बनाई। क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी, सेव अर्थ पर रेखांकित करते हुए नगर निगम सभागार के सामने स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दीवारों पर मनमोहक चित्रकारी की। प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर एक के छात्र धीरज, राजकुमार, गोबिद, साहिल व अभिषेक ने प्रथम पुरस्कार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी दो की छात्रा रिया, मानसी, सिमरन, शिवानी और कंचन ने द्वितीय पुरस्कार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़खल की छात्रा मुस्कान, सोना, शमा, सेन व तराना ने तृतीय पुरस्कार जीता।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी पांच की छात्रा योगिता, पूजा, सोनम, पूजा भारती व अर्जिता को सांत्वना पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को शनिवार सेक्टर-12 हुडा प्रदर्शनी सभागार में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने कहा है कि समाज में स्वच्छता का माहौल कायम रखने के लिए छात्र और छात्राएं ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नगर निगम के जन जागरण अभियान को मजबूती देने को सभी सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। सोनल गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र-छात्राओं द्वारा दीवारों पर बनाई गई चित्रकारी शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देगी। उन्होंने बच्चों और अन्य लोगों का प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, प्लेटें व पॉलिथिन का बहिष्कार करने का आह्वान किया।