नवरात्र महोत्सव पर खजानी वूमेन्स वोकेशनल इंस्टीटयूट में मची डांडिया की धूम
फरीदाबाद: एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्थान को पूर्णतया परम्परागत रूप से सजाया गया था और छात्राओ के लिए डाडिया खेलने की विशेष व्यवस्था की गई थी। छात्राओं ने रंग बिरंगे परंपरागत परिधानों से सजकर अनोखा समा बांधा और खूब डाडिया खेला और गरबा कर सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खजानी संस्थान माता रानी से प्रार्थना करता है कि आप का भविष्य उज्जवल हो और आप सभी खूब तरक्की करें। उन्होनें कहा कि खजानी एजुकेशन सोसाईटी महिलाओं के सशक्तीकरण की और अग्रसर है इस संस्था का प्रयास है कि समाज में आर्थिक रूप से अक्षम युवतियों को भी मंहगे प्रोफेशनल कोर्स करने का मौका मिल सके जिससे वह आत्मविश्वास के साथ ही आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें।