पृथला से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल ने दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क, मिला अपार समर्थन
फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव बुखारपुर, जुन्हेड़ा, शाहजहांपुर खादर, दूल्हेपुर, मोटूका नंगला आदि दर्जनों गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की। रावत जैसे-जैसे गांवों में पहुुंचे, वहां भारी तादाद में लोगों ने उनका फूल मालाओं से एवं पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत कर उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था और उन्होंने ‘ नयनपाल रावत जिंदाबाद’ ‘अबकि बार नयनपाल पहुंचेगा चंडीगढ़’ जैसे नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। ग्रामीणों से उत्साह व स्नेह से उत्साहित नयनपाल रावत ने कहा कि उनके पिछले 15 वर्षाे के संघर्ष का परिणाम आज उन्हें नजर आने लगा है, आज मुझे हर गांव हर व्यक्ति जिताने के लिए जुनून के रुप में काम कर रहा है और जिसे जनता अपना आर्शीवाद दे दे, उसे रोकने वाला कोई नहीं होता। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र रुपी परिवार ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, वह ताउम्र उसके ऋणी रहेंगे और जनता के आर्शीवाद से अगर वह जीतकर चंडीगढ़ पहुंचे तो पृथला क्षेत्र का समुचित विकास करवाकर जनता के इस ऋण को चुकाने का काम करेंगे। श्री रावत ने भाजपा के 75 पार नारे पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भाजपा 75 तो दूर 25 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। जनता भाजपा को उसके हर कृत्य का वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि जल्द ही प्रशासन द्वारा उन्हें सिम्बल अलाट कर दिया जाएगा और उस सिम्बल को 10 दिन के अंदर पृथला क्षेत्र के 102 गांवों के हर घर पर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक करके जुट जाना होगा और अगर आपने अपने सिम्बल को पृथला क्षेत्र के हर घर पर पहुंचा दिया तो आपको ऐतिहासिक जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता।