शिक्षाविद डॉ एम पी सिंह ने अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के छात्रों की जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
फरीदाबाद: धर्मेंद्र कुमार अतिरिक्त उपायुक्त कम नोडल अधिकारी स्वीप के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के मेंबर डॉ एमपी सिंह ने मतदान के महत्व को बताने के लिए अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ के विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ एक जागरूकता रैली का आयोजन किया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेकों स्लोगन के माध्यम से लोगों को अपना संदेश दिया और कहा कि जाए वोट डालने जाए, अपना वोट काम में लाएं I छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान I लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार I यह सब की है जिम्मेदारी, डालें बोट सभी नर नारी I मत देना अपना अधिकार ,बदले में ना लो उपहार I सबकी सुने सभी की जाने, निर्णय अपने मन की माने I रैली से पूर्व डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि राष्ट्र का उत्थान चाहते हो तो आने वाली 21 तारीख को मतदान वफादारी व समझदारी से शांति प्रिय तरीके से करना है डॉ एमपी सिंह ने कहा जो पढ़ा लिखा समझदार सुख दुख का साथी सुनीति पर चलने वाला व्यक्तित्व हो उसी को अपना मत दो किसी दबाव प्रभाव मैं अपनी बोट को बर्बाद मत करो इस रैली को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णकांत गुप्ता , देश के महान शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह, प्रोफ़ेसर निराला ने हरी झंडी देकर रवाना किया इस रैली में हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा बल्लभगढ़ के विभिन्न भागों से होकर रैली को निकाला गया तथा बाजार और कॉलोनी के लोगों को अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित किया।