ग्रामीणों ने नयनपाल रावत का जोरदार स्वागत कर दिया अपना खुला समर्थन

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत गांव मच्छगर, गढख़ेड़ा, अटाली, नरहावली, महमूदपुर, छांयसा, मौजपुर व दयालपुर में नुक्कड सभाओं को संबोधित कर लोगों से अपने लिए जनसमर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर श्री रावत का भव्य स्वागत कर उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। नयनपाल रावत ट्रेक्टर में सवार होकर गांवों में पहुंचे, जहां युवा बिग्रेड द्वारा उन्हें अपने कंधों पर बिठाकर सभा स्थल तक लाया गया। इस दौरान युवाओं ने ‘नयनपाल रावत जिंदाबाद’ ‘नयनपाल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कहा कि यह चुनाव न्याय व अन्याय के खिलाफ है, भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है और इसलिए वह जनता की आवाज बनकर चुनावी रण में कूदे है, अब जनता ही उन्हें विजयी बनाकर न्याय दिलाने का काम करेगी। रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और एक लायक बेटे की तरह वह पिछले 15 वर्षाे से इस क्षेत्र की सेवा करते आ रहे है, चाहे विकास की बात हो या फिर सुख-दुख की, उन्होंने हमेशा अपने परिवार रुपी पृथला क्षेत्र को सदैव सम्मान देने का काम किया है। नयनपाल रावत ने भावुक होते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन सर्वाेपरि होती है और यह चुनाव नयनपाल रावत नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र की जनता लड़ रही है इसलिए हर एक को नयनपाल रावत बनकर चुनावी रुपी से हवन यज्ञ में अपने समर्थन की आहुति डालनी होगी, तभी वह चंडीगढ़ पहुंचकर पृथला क्षेत्र के हितों की रक्षा कर पाएंगे। ग्रामीणों ने नयनपाल रावत को विजयश्री का आर्शीवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि इस बार पृथला क्षेत्र ने नयनपाल के रुप में अपना जनसेवक चुन लिया है, बस 21 अक्तूबर का इंतजार है, जब वह वोट के माध्यम से नयनपाल को आर्शीवाद देने का काम करेंगे।